IPL 2021 Suspended; BCCI ने आज अनॉउन्स कर दिया हैं कि कुछ टीमो के खिलाड़ी पॉजीटिव पाये गये हैं, जिसकी वजह से इस साल का IP: Suspend कर दिया गया हैं।
IPL 2021 Suspended -
IPL 2021 पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल गया हैं, कल केकेआर और आरसीबी का मैच कैन्सिल कर दिया गया था। केकेआर के दो प्लेयर्ल कोरोना पॉजीटिव मिले थे तथा CSK के Bowling Coach बाला जी व दो लोगो के कोरोना पॉजीटिव आने पर टीम को आइसोलेट कर दिया गया था।
तथा आज शाह और मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव आने पर BCCI द्वारा आज Announced किया गया कि IPL 2021 Season Suspended कर दिया गया हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।