CSK Vs GT Dream 11 Predication / CSK Vs GT Playing 11 / IPL 2023 CSK Vs GT / आईपीएल 2023 (IPL 2023) कब शुरू होगा। इस सवाल का इंतजार हुआ खत्म बता दे कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) 31 मार्च को शुरू होने जा रहा हैं। और IPL 2023 के पहले मैच का आगाज होगा चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटन्स के बीच जैसा कि सभी को पता हैं। कि चेन्नई जोकि की आईपीएल की सबसे पुरानी व दूसरी सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम हैं तो वहीं गुजरात टाइटन्स ने पिछली साल ही आईपीएल में एंट्री ली और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। सबके मने में इस बार यही सवाल हैं कि CSK Vs GT IPL 2023 का पहला मैच कौन जीतेगा, इसको जानने के लिए देखिए CSK Vs GT Playing 11
CSK Vs GT Dream 11 Predication-
IPL 2023 Chennai Super Kings Playing 11 (चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11)-
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रूतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, मुकेश चौधरी, महेश थिक्षणा

Gujarat Titans Playing 11 ( गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आई,साई किशोर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, शुभमन गिल, केन विलियमसन (CSK Vs GT Dream 11 Predication)
IPL 2023 CSK Vs GT कौन जीतेगा मैच-
दोनो ही टीमो के पास इस बार दमदार प्लेयर हैं, जहाँ चेन्नई के पास कैप्टन कूल हैं, जिनके पास कई सारे मैच बतौर कप्तान खेलने का अनुभव हैं तो वहीं गुजरात के पास हार्दिक पांड्या जिन्होने आईपीएल के अपने पहले सीजन में ही जीत का स्वाद चखा हैं। इस बार दोनो के टीमों में काफी बदलाव किया गया हैं। ऐसे में देखने लायक होगा कि किसकी टीम करेगी जीत से आगाज कौन आईपीएल 2023 का पहला मैच जीतेगा वो तो 31 मार्च को ही तय होगा।
Chennai Super Kings Team-
Wicket Keeper - एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
Batmen- अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे
All Rounder - मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), ब्रेन स्टोक्स (इंग्लैंड), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, निशांत सिंधु, भगत वर्मा
Bowlers -दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), महेश थीक्षणा (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी
Gujarat Titans Team-
Wicket Keeper-रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (अस्ट्रेलिया), उर्विल पटेल, केएस भरत
Batmen- शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन
All Rounder- हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI), राशिद खान (AFG)
Bowlers-शिवम मावी, जंयत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आईआरई), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (एएफजी), आर.साई किशोर, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ (वेस्टेनडीज)
Note- ये संभावित CSK Vs GT Dream 11 Team हैं। इसमें बदलाव भी किया जा सकता हैं, इसलिए इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।