CSK Vs LSG Playing 11 / CSK Vs LSG Dream 11 Predication / CSK Vs LSG Live Match / IPL 2023, Match 6th / आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) व लखनऊ सुपर जियांट्स (Lucknow Super Giants) का मैच होना हैं। जहाँ चेन्नई इस सीजन का अपना पहला मैंच हार चुकी हैं, तो वहीं लखनऊ सुपर जियांट्स ने इस सीजन में पहले मैच का आगाज जीत के साथ किया था। जहाँ आज धोनी की चेन्नई इस सीजन का अपना पहला मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वहीं केएल राहुल की लखनऊ आज अपना दूसरा मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। आज का मैच काफी रोचक होने वाला हैं, देखिए CSK Vs LSG Dream 11 Predication
- Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, 6th Match, IPL 2023
- Venue- MA Chidambaram Stadium, Chennai
- Date & Time- Monday, April 3, 7.30 PM IST
CSK Vs LSG Playing 11 -
चेन्नई सुपर किंग्स जहाँ आईपीएल की सबसे पुरानी टीम में से एक हैं। तो वहीं लखनऊ जियांट्स पिछले साल ही आईपीएल में एंट्री ली हैं। तो वहीं इस बार लखनऊ ने जीत से शुरूआत की हैं आईपीएल और चेन्नई को सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। आज चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ जियांट्स में से जीतने की सबसे ज्यादा आशंका चेन्नई के नजर आ रहे हैं। बाकि तो आज के मैच पर निर्भर करता हैं। कि किसकी जीत होगी।
Lucknow Super Giants Playing 11-
KL Rahul (C), Krunal Pandya, Ncholas Pooran, Deepak Hooda, Kyle Mayers, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Mark Wood, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Nicholas Pooran
Chennai Super Kings Playing 11-
MS Dhoni (C), Ben Stokes, Ambati Raydu, Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Deepak Chahar, Mitchell Santner, Hangargekar.