Jayesh Thakkar Controversy बिग बॉस 14 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे घर के अंदर कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर भिड़ंत बढ़ती जा रही है। इसी के साथ घर के बाहर भी फैंस के बीच काफी कम्पटीसन की भावना देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर तकरार चालु है। में जिन दो कंटेस्टेंट के बीच टक्कर दिख रही है उनमे राहुल और रुबीना का नाम सबसे ऊपर है। इसी बीच रुबीना के फैंस ने डॉ JAYESH THAKKAR पर वोटर्स को मेन्युप्लेट करने का आरोप लगाया है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला
JAYESH THAKKAR Controversy -
जयेश ठक्कर ट्विटर तथा यूट्यूब के जरिये बिग बॉस के फैंस को शो में चल रहे मुद्दों और कंटेस्टेंट के बारे बात करते है। वह पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते नजर आये थे। वही इस सीजन वह राहुल वैद्य के पक्ष में नजर रहे है। हालांकि हालही में उनपर वोटर को मेन्युप्लेट करने का आरोप लगा है। एक व्हाट्सप्प चैट्स के जरिये रुबीना फैंस ने जयेश ठक्कर पर राहुल के पीआर की तरह काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना है की जयेश ठक्कर सिद्धार्थ शुक्ला की फैंस फॉलोविंग को गलत तरीके से राहुल वैद्य के सपोर्ट में लेन की साजिश कर रहे है।
क्या है व्हाट्सप्प चैट्स में -
जयेश ठक्कर की जो व्हाट्सप्प चैट्स लीक हुई है उनमे जयेश ठक्कर राहुल वैद्य के फैन ग्रुप्स से बात की है। जिसमे वो राहुल वैद्य के सपोर्ट में सिद्धार्थ शुक्ला से ट्वीट करने की बात भी कह रहे है। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला उनके कहने पर ट्वीट करेंगे इस पर किसी को विश्वास नहीं। उनका कहना है की वो सोशल मीडिया पर राहुल को प्रोमोट करने का काम भी करेंगे। Jayesh Thakkar Controversy
Youtube Poll किया Delete -
वही चैट्स में जयेश ठक्कर राहुल के फैंस के कहने पर यूट्यूब किये एक पोल को भी डिलीट करने की बात कही है। आपको बता दे की ये पोल बिग बॉस के 3 कंटेस्टेंट के बीच हुआ था। जिसमे रुबीना सबसे आगे थी और राहुल दूसरे नंबर पर। वही रुबीना की फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है। VOOT की तरह से हो रहे Weekly ट्रेंड मास्टर कम्पटीसन में भी रुबीना सब पर भारी पड़ी है।
हालांकि अभी तक जयेश ठक्कर ने इस पर कोई रिपॉन्स नहीं दिया है आपको क्या लगता है। इस बार बिग बॉस में कौन किस पर भारी पड़ेगा। कौन है आपका फेवरेट कंटेस्टेंट हमे कमेंट सेक्सन में बताये।
Bigg Boss 14 से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Dr Jayesh Thakkar Controversy