John Wick Chapter 4 Box Office Collection Day 1 / John Wick: Chapter 4 Total Collection / John Wick : Chapter 4 Worldwide Collection / Keanu Reeves हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन व लोकप्रिय एक्टर में से एक हैं। उनकी अभी तक की फिल्मो को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उतना प्रोत्साहन नहीं मिला हैं। तो वहीं फिल्म के निर्माताओं को उनकी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाएगी। तो वहीं फिल्म ने बॉलीवुड की इस हफ्ते व पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को ओपनिंग डे में ही किया पीछे
John Wick Chapter 4 Box Office Collection Day 1-
Keanu Reeves निस्संदेह ही एक लोकप्रिय हॉलीवुड स्टार हैं। उनकी फिल्में टीवी टेलीकास्ट पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। और अभिनेता को अभी भी उनके द मैट्रिक्स के लिए व्यापक रूप से जाना जाता हैं। लेकिन अफसोस की बात यह हैं कि अभिनेता ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी भी तरह की सफलता का स्वाद नहीं चखा हैं। लेकिन इनकी फिल्म John Wick: Chapter 4 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रभाव दिखा हैं। बता दे कि पहले दिन यानि John Wick: Chapter 4 First Day Box Office Collection की बात करे तो ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रूपए कमाया हैं। चैड स्टाहेल्स्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में रिलीज किया गया हैं। यह फिल्म लगभग 3 घंटे तक की हैं।
फिल्म John Wick: Chapter 4 ने इस हफ्ते रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म Bheed को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं। और पहले दिन अच्छी कमाई हैं। आज शनिवार होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता हैं। तो वहीं आसार लगाया जा रहा हैं कि John Wick: Chapter 4 Box Office Collection Day 2 तो फिल्म 8-12 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती हैं। देखने लायक होगा कि क्या Keanu Reeves की ये फिल्म भारतीय बाजार में कोई हिस्ट्री क्रिएट कर पाती हैं।