Justin Bieber| Justin Bieber facial paralysis ramsay hunt syndrome| Justin Bieber Video| हॉलीवुड पॉप सिंगर व दुनिया भर में अपने पॉप गाने की वजह से जाने वाले जस्टिस बीबीर को पैरालाइज अटैक पड़ गया हैं। उनका कुछ दिन बाद ही म्यूजिक एलबम आने वाला था। अब इस घटना के बाद उनके सारे शो कैंसिल कर दिये गये।
Justin Bieber Instagram Video-
जस्टिन बीबर ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके बताया कि उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त यानि पैरालाइज हो गया हैं। वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके साथ ये हुआ हैं। जस्टिन बीबर ने यह वीडियो शेयर कर कहा कि " आप देख सकते हैं कि, मैं अपनी आंखे तक नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ से हंस भी नहीं पा रहा हूं। जिसकी वजह से मरे शो रद्द हो गये हैं। और इसकी वजह से काफी लोग निराश हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि, मैं इस वक्त शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं, मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे समझेंगे।"
कबतक सहीं होगे जस्टिन बीबर-
इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं, कि जस्टिन बीबर कबतक सहीं होगे। और फिर कब वापस शो करेगे। उन्होने कहा कि मैं अभी फिलहाल रेस्ट कर रहा हूँ। मैं ठीक होकर वापस शो में लौटने की कोशिश कर रहा हूँ। ताकि मैं वो कर सकूं, जिसके लिए मैं पैदा हुआ हूँ।
मार्च में जस्टिन बीबर की पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हैली के मस्तिष्क में रक्त के थक्के जम गया था।