क्या कहा कमलनाथ ने-
कमलनाथ डबरा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे वहीं पर उन्होने कहा कि" वो क्या है.. मैं उसका नाम क्यों लूं.. आपको मुझे सतर्क करना चाहिए था..'क्या आइटम हैं'
कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार सुरेश राजे जी सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं, ये उसके जैसे नहीं हैं, क्या हैं उसका नाम?' तब तक वहाँ पर एकत्रित भीड़ में से आवाज आयी इमरती देवी तब कमलनाथ ने कहा कि आप लोग तो मुझसे ज्यादा उसे पहचानते हैं, मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था.. ये क्या आइटम हैं?
कौन हैं, इमरती देवी-
इमरती देवी बीजेपी की पूर्व केैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं, वो इस बार मध्य प्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया हैं और वो ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक हैं। पहले वोे काग्रेंस में थी लेकिन बाद में इमरती देवी ने काग्रेंस की पार्टी का दामन छोड़कर बीेजेपी में शामिल हो गयी।
कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज सिंह नाराज-
कमलानाथ द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक बयान देने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वो इमरती देवी पर इस तरह के आपत्तिजनक बयान का विरोध करते हुए दो घंटो तक मौन व्रत धारण करेगे। कल भोपाल में वो 10 बजे से 12 बजे तक मौन व्रत रहेगे।
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुवाव होगे। Kamalnath On Imarti Devi
देश व विदेश की खबरो की जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।