Kangana Ranaut tweeter account Suspended ट्वीटर इंडिया द्वारा कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया हैं। जिसके बाद मानो कंगना रनौत के लिए ट्वीटर पर उनके सहयोगियो तथा विरोधियो के ट्वीट का सैलाब उमड़ आया हो।
Kangana Ranaut tweeter account Suspended-
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट कर दिया हैं। खबरो की माने तो ट्वीटर इंंडिया ने ऐसा इसलिए किया हैं, कि क्योकि कंगना रनौत लगातार Tweeter पर हेटफूल ट्वीट करती थी। इसकी वजह से उनका ट्वीटर एकाउंड संस्पेंड कर दिया गया हैं।
ट्वीटर पर लगातार कंगना रनौत के सहयोगियों व उनके विरोधियो द्वारा उनके लिए ट्वीट किया जा रहा हैं, कोई उनके एकाउंट को वापस लाने की माँग कर रहा हैं तो कोई कंगना रनौत ट्विटर अकाउंट suspend होने पर लगातार ट्रोल कर रहा हैं। Kangana Ranaut has not reacted on it.
क्या हमेशा के लिए Kangana का account Suspend -
क्या हमेशा के लिए कंगना रनौत का एकाउंट सस्पेंट हो जायेगा। खबरे तो यही आ रही हैं कि कंगना का एकाउंट ट्वीटर ने हमेशा के लिए संस्पेंड कर दिया हैं। लेकिन वापस भी आ सकता हैं, क्योकि कंगना बॉलीवुड की जानी-मानि सेलिब्रिटी में से एक हैं। और इससे पहले भी बहुत से लोगो का ट्वीटर एकाउंट संस्पेंड हो चुका हैं।
Twitter official says that they have suspended this account for violating the Twitter Rule such as posting hateful content and spreading violence. what do you this about this action of Twitter India. Twitter earlier deleted the Account of Donald Trump For such reasons.
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।