The Kashmir Files Real Story बिट्टा कराटे व यासीन मलिक जिनको माना जाता हैं, कश्मीरी पंडितो के साथ हुए नरसंहार के गुनहगार आज भी खुले आम घूम रहे हैं। जबकि उन्होने खुद कबूला हैं, मीडिया में अपना गुनाह
विस्तार-
जम्मू कश्मीर में हत्याओं के आरोपी रहे यासीन मलिक और बिट्टा कराटे के खिलाफ दर्ज केस फिर खोले जा सकते हैं. यह संकेत जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ दर्ज मामलों में जांच करेंगे. किसी भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।
Kashmir Files Real Story -
कश्मीर फाइल्स फिल्म जबसे लोगो ने देखा हैं तबसे लोगो के मन में बिट्टा कराटे व यासीन मलिक के खिलाफ आक्रोश दिखायी दे रहा हैं। क्योकि उन्होने जिस तरह से कश्मीर में पंडितो के साथ बर्बरता की हैं, उसको देखकर किसी को भी गुस्सा आ जायेगा।
और बिट्टा कराटे ने स्वयं यह कबूला हैं, कि उसने कश्मीरी पंडितो को मारा हैं। और इसके बाद भी वो आज खुले आम घूम रहा हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Bitta Karate| Yasin Malik | Kashmir Files Real Story