Katrina Kaif & Vicky Kaushal को जान से मारने की धमकी मिली हैं। ये दोनो Bollywood के जाने-माने कपल में से एक हैं। इन दोनो ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी हैं। पुलिस द्वारा इसकी जाँच भी शुरू कर दी गयी हैं। विक्की कौशल व कटरीना कैफ ने 2021 दिसंबर में शादी की थी।
Katrina Kaif & Vicky Kaushal को मिली धमकी-
खबरो की माने तो बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कप्लस में से एक विक्की कौशल व कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिली हैं। जिसकी शिकायत कपल द्वारा सांताक्रूज पीएस में दर्ज कराई गयी हैं। सीआर संख्या 911/2022यू/एस 506(2),354(डी) आईपीसी आर/ डब्लू धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं।
विक्की कौशल ने शिकायत दर्ज कराते समय बताया कि आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट कर रहा हैं। और वो उनकी पत्नी यानि कटरीना कैफ का पीछा भी कर रहा हैं। और उन्हें धमका रहा हैं।