KGF Chapter 2; मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का दमदार ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा हैं, कि इस बार रॉकी के किरदार की मौत हो जायेगी और रॉकी को अधीरा नहीं उसको मारेगा ये नया किरदार
KGF Chapter 2 Trailer-
KGF 2 का Trailer आते ही लोगो के दिलो दिमाग पर यश का जादू छा गया हैं और लोगो को फिल्म का बेसबरी से इंतजार हैं,इस ट्रेलर में यश के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अधीरा बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। खबरो की माने तो इस बार रॉकी की कहानी में नया मोड़ आने वाला हैं।
'केजीएफ चैप्टर 2' के ट्रेलर (KGF Chapter 2 trailer) का एक-एक सीन ऐसा है कि लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं. ट्रेलर सामने आते ही इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर छा चुके हैं. इस ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि एक दमदार हीरो रॉकी भाई (Yash) के सामने उतना ही दमदार विलेन अधीरा (Sanjay Dutt) है. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली हैं। जिसने दर्शको का उत्साह और भी बड़ा दिया हैं।
KCF Chapter 2 Story-
ट्रेलर में रॉकी की मां और उसका बचपन दिखाया गया है. कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, फिर बड़े होने का दौर और फिर मां से किया वादा दिखाया गया है. इस वादे को रॉकी फिल्म में पूरा करेगा। इस फिल्म में Raveena Tandan भी नजर आने वाली हैं, वो इस फिल्म में एक राजनेता का किरदार निभा रही हैं।
उनका एक फेमस डॉयलाग हैं, घुस कर मारेंगे, ऐसा कहा जा रहा हैं, कि इस बार फिल्म में रॉकी को अधीरा नहीं मारेगा। उसे रवीना टंडन का किरदार मारवा सकता हैं। क्योकि वो भी इस फिल्म में एक ताकतवर किरदार के रूप में नजर आने वाली हैं।
अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, कि कौन किसको मारेगा और किसकी जीत होगी, कुल मिला कर ये कहा जा सकता हैं, कि फिल्म पहले की भाति ही काफी शानदार होगी।
KGF Chapter 2 Release Date-
केजीएफ चैप्टर 2 इस बार
release on 14 April 2022
KGF 2 किस भाषा में रिजीज होगी-
केजीएफ चैप्टर 2 इस बार Kannada में रिलीज होगी और dubbed versions of Telugu, Hindi, Tamil and Malayalam languages.
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।