Khatron Ke Khiladi 13 Contestant / Khatron Ke Khiladi 13 Premier Date / खतरो के खिलाड़ी सीजन 13 का आगाज कलर्स टीवी पर जल्द ही होने वाला हैं। इस शो को हर बार कि तरह इस बार भी रोहित शेट्टी ही करेंगे। जैसे ही बिग बॉस (Bigg Boss) का शो खत्म होता हैं। वैसे ही लोगो को खतरो के खिलाड़ी का इंतजार होता हैं।
Khatron Ke Khiladi 13 Premier -
खतरो के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर खबरे आ रही हैं। कि शो की शूटिंग की शुरूआत मई महीने में हो जाएगी। और शो कलर्स टीवी पर जुलाई के महीने पर टेलिकास्ट होगा। शो में इस बार कंटेस्टेन्ट का चुनाव रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बिग बॉस में भी करने गए थे। जहाँ पर शालिन भनोट (Shalinn Bhanot)को चुना था। लेकिन शालिन ने इस शो को लेकर उस समय ही मना कर दिया था।
Khatron Ke Khiladi 13 Contestant-
बता दे कि इस बार खतरो के खिलाड़ी में बिग बॉस 16 के कई सारे कंटेस्टेन्ट व टीवी स्टार नजर आ सकते हैं. जिसमें सौन्दर्या शर्मा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे प्रियंका चहर चौधरी, मुनव्वर फारूकी, दिशा परमार, नकुल मेहता के शो में हिस्सा लेने की बात कही जा रही हैं। तो वहीं इन सभी कंटेस्टेंट में से केवल अभी शिव ठाकरे (Shiv Thakre) ने ही इस शो के ऑफर को स्वीकार करने की बात कही हैं।