Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection Day 1 / सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के अवसर पर रिलीज हुई हैं। चार सालो बाद सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं। तीन छोटे-छोटे भाईयो के भाईजान सलमान खान को पूरी बस्ती इसी नाम से जानने लगती हैं।
Film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Story -
धर्मक्षेत्रे कुरूक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः । मामकाः पाम्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय। श्रीमद्भगवतगीता के इस पहले श्लोक में धृतराष्ट्र जानना चाहते हैं कि कुरूक्षेत्र में इकट्ठा हुए मेरे (पुत्रो) व पांंडवो के बीच क्या हो रहा हैं। फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान इसी श्लोक का परदे पर जिस तरह उच्चारण करते दिखते हैं। पूरी फिल्म में यदि किसी चीज ने प्रभावित किया हैं तो वो हैं सलमान खान का संवाद जिसमें वह कहते हैं कि हम सब अपनी पसंद से बने भाई हैं और यही हमारा सबसे अटूट बंधन हैं। वह अपने तीन छोटे भाइयो के भाईजान हैं। बाद में पूरी बस्ती उन्हे इसी नाम से जानने लगती हैं। फिल्म में तीन अनाथ बच्चो को अपनी किशोरावस्था से पाला हैं। जिसमें इनकी तीन प्रेमिकाऐं हैं। फिल्म की आगे की कहानी के लिए आपको थ्रीएटर जाना होगा। फिल्म में पूजा हेगडे ने अपने किरदार को बखूबी निभाया हैं। और उनको पहली ही नजर में सलमान खान से प्यार हो जाता हैं।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1-
सलमान खान की इस फिल्म को जहाँ कई दर्शको ने पॉजीटिव रियक्शन दिया हैं। तो वहीं कई दर्शको ने फिल्म की कहानी को लेकर अच्छा रिव्यू नहीं दिया हैं। इसके बावजूद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग व टिकट काउंटर पर भीड़ देखने लायक की थी। फिल्म के यदि हम पहले दिन की कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ओपनिंग डे में 12.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया हैं। पहले दिन का कलेक्शन मेकर्स की उम्मीद से काफी कम हैं।
कल ईद होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं। फिल्म की कहानी को भले ही मेकर्स ने पॉजीटिव रिव्यू ना दिया हो लेकिन सलमान खान की फैन फॉलोईंग इतनी ज्यादा हैं कि फिल्म तीन दिनो में 100 करोड़ तक का आकड़ा पार कर सकती हैं।