कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 सितम्बर यानि बुधवार को आबू धावी में मैच खेला जायेगा। यहां मुंबई अपने पहले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत के लिए उतरेगी। तो वही बात करे कोलकाता की तो वह आईपीएल 2020 का पहला मैच खेलने उतरेगी और जीत से अपना खाता खोलना चाहेगी। IPL 2020 MI Vs KKR
कौन रहेगा किस पर भारी-
दोनों टीमों में कमाल के बैट्समैन है। दोनों टीमों में बिग हिटर्स है। जहां मुंबई चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है वही कोलकाता की बात करे तो दो बार आईपीएल का खिताब 2012, 2014 में अपने नाम किया है। दोनो टीमों के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। लेकिन रसेल की बात करे तो टी-20 क्रिकेट में और भी खतरनाक हो जाते है। रसेल ने पिछले सत्र में 52 छक्के लगाए थे। शनिवार को अच्छी शुरुआत के वाबजूद मुंबई ने 9 विकेट खो कर 162 रन ही बना पायी थी। जसप्रीत बुमराह अपने पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और सभी बॉलरों से महंगे साबित हुए। देखना होगा की वह कोलकाता के खिलाफ अपनी लैह में नजर आएंगे की नहीं।
वही कोलकाता नाइट राइर्ड की बात की जाये तो उनके पास दिनेश कार्तिक की कप्तानी तथा आद्रे रसेल जेैसे आलराउडर तथा क्रिस लीन और इयोन मॉर्गन जैसे बल्लेबाज तथा सुनील नारायन और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन बालर हैं।
दोनो टीमों के बीच अभी तक मैच-
दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैच हुए है। जिनमे से मुंबई ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है और कोलकाता ने 5 मैच जीते है। वही इस सीजन में पहली बार दोनों टीम भिड़ने जा रही है। देखना होगा की इस बार कौन सी टीम बाजी मारेगी।
IPL 2020 आज का प्लेयर्स लिस्ट-
कोलकाता नाइट राडर्स टीम 2020 प्लेयर्स लिस्ट -
दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मॉर्गन, नितीश राना, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुबमन गिल, सिद्धेश लाड, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, मनिमरन सिद्धार्त, सुनील नारायन, निखिल नाइक, टॉम बंटन, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लौकी फेर्गुसन, पैट काम्मिंग्स, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वर्रिएर,शिवम् मावी, वरुण चक्रवर्थी
मुंबई इंडियन टीम2020 प्लेयर्स लिस्ट -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, क्विंटन डी कॉक, दिग्विजय देशमुख, ईशान किशन, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिनन, मिचेल मकक्लेनघन, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटींसन, कीरोन पोलार्ड, प्रिंस बलवंत राय, अनुकूल रॉय, शेरफाने रुदरफ़ोर्ड, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव
आकड़ो के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुम्बई इंडियन में से कोई भी टीम मैच जीत सकती हैं। क्योकि मुम्बई ने भी अभी तक कोई जीत हासिल नहीं की हैं तथा केकेआर का ये आईपीएल 2020 का पहला मैच हैं, लेकिन जीत का आकड़ा देखते हुए मुम्बई इंडियन्स की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा हैैं।
IPL 2020 सी जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। IPL 2020 MI Vs KKR