Kuttey Cast, Review, Story and Collection: आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) व तब्बू (Tabbu) समेत कई सितारो के साथ सजी फिल्म Kuttey फुल एक्शन से भरपूर हैं। इस फिल्म की टक्कर साउथ के सुपर स्टार्स की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की lakadbaggha से हैं।
Kuttey Cast, Review, Story and Collection-
Kuteey Release Date-
फिल्म कुत्ते इस महीने के दूसरे हफ्ते यानि लोहड़ी के अवसर पर 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
Movie Kuttey Cast-
फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर, अभिनेत्री तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज, नसीरुद्दीन शाह के अलावा कई सारे स्टार कास्टट हैं। तो वहीं विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज इस फिल्म से निर्देशन में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। सप्राइज पैकेज के तौर पर आपको निर्देशक-एक्टर अनुराग कश्यप भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।
Movie Kuttey Review-
फिल्म में तब्बू लेडी ऑफिसर के रूप में नजर आएगी। तो वहीं फिल्म में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कमीने’ का टाइटल ट्रैक भी सुनाई देता हैं। फिल्म देखने के बाद आप खुद को हँसने से भी नहीं रोक पाएंगे। टी हीरोज की इस दिलचस्प, रोमांचक अंधेरी आकर्षक दुनिया को आप इस फिल्म में देख पाएंगे। इस फिल्म में बेटे के लिए विशाल भारद्वाज ने म्यूजिक कंपोज किया हैं।
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित फिल्म को टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
Film Kuttey Box Office Collection
फिल्म की कहानी भले ही अच्छी हो लेकिन फिल्म की टक्कर बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ साउथ के बड़े स्टार्स की फिल्में जैसे रवि तेजा व चिरंजीवी की फिल्म से भी हैं। यही वजह हैं कि फिल्म कुत्ते पहले दिन 2-3 करोड़ तक कमा सकती हैं।