Laal Singh Chaddha Collection/ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अभी तक की उनकी फिल्म मेला (Mela) के बाद सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म साबित होते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म की स्टोरी को भले ही दर्शको ने पंसद किया हो। लेकिन इंडियन बाजार में बॉयकॉट का असर दिखता हुआ साफ नजर आ रहा हैं।
Laal Singh Chaddha Collection-
आमिर खान (Aamir Khan) को अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से अच्छी खासी उम्मीदे थी। और उम्मीदे भी क्यो ना हो इस फिल्म की स्टोरी व आमिर खान की एक्टिंग दोनो ही दमदार हैं। लेकिन मेकर्स व आमिर खान के सपने को इस फिल्म ने चकना चूर कर दिया। इस फिल्म को लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा। जिसका असर भी साफ दिखता नजर आया।
इस फिल्म की पहले दिन काफी धीमी शुरूआत देखने को मिली थी। ओपनिंग डे पर 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिलीज के दूसरे दिन आमिर की फिल्म ने सिर्फ 6.50 से 7 करोड़ की कमाई व शनिवार को फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला फिल्म ने 10 करोड़ के पार कमाई की।
Film Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 6-
Bollywood (बॉलीवुड) अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने 6वें दिन लभभग 6-7 करोड़ तक की कमाई की हैं।
Film Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 5-
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन Rs. 7.80 से 8.40 crores करोड़ तक की कमाई कर पायी थी।
Amir Khan Film Laal Singh Chaddha Total Collection-
फिल्म लाल सिंह चड्ढा भले ही दो दिनो में 50 करोड़ तक के क्लब में शामिल नहीं हो पायी और ये फिल्म 2000 के बाद आमिर खान की सबसे कम कमाने वाली फिल्म बन गयी हैं। लाल सिंह चड्ढा ने 6वें दिन की कमाई के बाद लगभग 50 करोड़ आकड़ा क्रास कर दिया हैं।
Amir Khan Starrer Film Laal Singh Chaddha Worldwide Collection-
लाल सिंह चड्ढा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुँच चुका हैं। भारत में भले ही लोगो ने इस फिल्म को बॉयकॉट किया हो। और इसकी धीमी शुरूआत रही हो। लेकिन विदेशो में ये फिल्म चल रही हैं। दर्शको को पंसद आ रही हैं। इससे पहले आमिर खान की कई फिल्में विदेशो में अपना जादू दिखा चुकी हैं। चीन, अस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में मिलाकर कुल 50 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी हैं।
- India Nett - ₹ 27.84
- cr India Gross - ₹ 32.91 cr
- Overseas - ₹ 18.46 cr
- Total worldwide- ₹ 51.37 cr
अभी लाल सिंह चड्ढा के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के आज के क्लियर आकड़े आने बाकी हैं।

Jawan First Day Advance Booking Report
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here

“OMG 2” delivers a compelling and much-needed narrative on sex education.
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj

Elvish Yadav is going to win bigg boss OTT – Read details here
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for