Lakadbaggha Cast Review and Story / सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म लकड़बग्घा का ट्रेलर रिलीज (Lakadbaggha Trailer) हो चुका हैं। इस फिल्म के साथ कई सारी सुपर स्टार की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसकी वजह से फिल्म को कही ना कही नुकसान हो सकता हैं।
Lakadbaggha Cast, Release Date, Review, and Story-
Movie Lakadbaggha Release Date-
लकडबंग्घा फिल्म जनवरी के दूसरे वीक यानि मकर संक्रांति के अवसर पर 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
Lakadbaggha Review-
सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म लकड़बग्घा का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि किस तरह से पूरी फिल्म में अंशुमन झा बेजुबान जानवरो को बचाते हुए नजर आते हैं। इसके लिए वो जानवरो के तस्करो की पिटाई करते हैं। उनको बचपन में उनके पिता यानि मिलिंद ने मार्शल आर्ट सिखाया होता हैं। रिद्धि फिल्म में ऑफिसर का रोल निभा रही हैं। जहाँ अंशुमन जानवरो के तस्करो से एक लकडबंग्घे को बचा लेते हैं। यही से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं।
Film Lakadbaggha Story in Hindi-
कुल मिलाकर अंशुमन और मिलिंद सोमन अभिनीत इस फिल्म की कहानी एक एनिमल लवर के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती हैं। जो जानवरों को चोट पहुंचाने वाले व्यक्तियों की जमकर पिटाई करता हुआ दिख रहा है और एक अवैध पशु व्यापार उद्योग का पता लगाने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आता हैं। फिल्म में एक्शन व रोमांस का तड़का हैं।
Film Lakadbaggha Cast-
मिलिंद सोमन , काजोल, रिद्धि डोगरा व अंशुमन
Box Office Collection-
फिल्म लकडबंग्घा की टक्कर तब्बू की फिल्म कुत्ते से हैं तो वहीं साउथ की भी कई सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्में भी इसी दिन रिलीज होगी। जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं।