Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
37 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
39 °

LED Bulb को यदि एक महीने तक ऑन रखा जाएगा तो कितना बिल आएगा व एक दिन में कितना बिजली खाती हैं, जानिए

LED Bulb / Why LED is better than bulb /Which LED bulb is good for home / अब आपको हर एक घर व अन्य जगहो पर एलईडी बल्ब ही दिखाई देगा। 100 वाट के बल्ब का प्रयोग जबसे एलईडी बल्ब आई हैं। तबसे बहुत कम हो गया हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि यदि आप पूरे दिन एलईडी बल्ब को ऑन करके छोड़ देते हैं। और महीने भर इसे बंद नहीं करते तो कितना बिल आएगा। नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

Why LED is better than bulb -

एलईडी बल्ब तापदीप्त बल्ब की तुलना में 80 से 90 प्रतिशत कम बिजली खाते हैं।  यदि हम पूरे दिन एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। तो बिजली की खपत व बिजली बिल पर पड़ने वाला असर उस पार्टिकुलर एलईडी बल्ब की वाट क्षमता व एरिया में बिजली की यूनिट की कीतम पर निर्भर करता हैं। यदि किसी एडईडी बल्ब की वाट क्षमता 9 हैं तो बिजली की कीमत एरिया में 8 रूपए प्रति यूनिट (KWh) हैं। तो यदि पूरे दिन बिजली की खपत को निकालने के लिए हमें वाट क्षमता को प्रति दिन की खपत बिजली की बिल यूनिट में बदलना पड़ेगा। 

9 वाट 0.009 किलोवाट के बराबर होता हैं। यदि एलईडी बल्ब पूरे दिन यानि 24 घंटे ऑन रहता हैं। तो बिजली की खपत

0.009 किलोवाट x 24 घंटे = 0.216 किलोवाट 

तो एक दिन के लिए इस एलईडी बल्ब का प्रयोग करने की कीमत को निकालने के लिए हमें इसकी बिजली की खपत को बिजली के यूनिट प्राइस से मल्टीप्लाई करना पड़ेगा। 

0.216 किलोवाट x 8 किलोवाट = 1.73 रूपए /-

एक महीने में एलईडी बल्ब का बिल-

मान ले कि आपके एरिया में या घर में 9 वाट का एलईडी बल्ब हैं। व एरिया में बिजली की कीमत 8 रूपए प्रति यूनिट हैं। तो 24 घंटे भी बल्ब जलाने पर महीने में 52 रूपए बिजली का बिल केवल आएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles