Manish Gupta Murder Case में योगी सरकार द्वारा कि गयी एक बड़ी कार्यवाही मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी तत्कालीन एसओ के लखनऊ स्थित घर को ध्वस्त किया जा रहा है।
मनीष गुप्ता हत्याकांड-
गोरखपुर के होटल में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा हत्या कर दी गयी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लखनऊ स्थित तीन मंजिला भवन पर चला दिया बुल्डोजर 900 स्क्वायर फीट में बने तीन मंजिला आलीशान मकान पर एलडीए का बुलडोजर चल रहा है।
व्यापारी की हत्या के मामले में छह पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में सजा काट रहे हैं। मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कर रही है और पीड़ित मनीष गुप्ता की पत्नी को मुआवजे के साथ सीएम योगी ने केडीए में नौकरी भी दी थी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के आला अफसरो ने बताया कि आरोपी इस्पेक्टर जेएन सिंह ने विभागीय रसूख का इस्तेमाल करते हुए बिना नक्शा पास कराये भी अवैध रूप से मकान का निर्माण किया था।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Manish Gupta Murder Case
Christopher Box Office Collection Day 1 / Christopher Review / Christopher Worldwide Collection / For Mammootty, 2022 turned out to be a good year and 2023 also started on a strong note with his ‘Nanapkal Nerathu Mayakkam’ premiering at the International Film Festival of Kerala. directed by B.Unnikrishnan, who is known for ‘loud’ and expensive
Prabhas Kriti Sanon Engagement / बॉलीवुड के एक्टर्स व एक्टर एक के बाद एक शादी कर रहे हैं। कल सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवानी शादी के बंधन में बंध गऐ हैं। इससे पहले आत्या शेट्टी व के एल राहुल ने शादी की पिछले साल रणवीर व आलिय ने तो वहीं अब खबरे आ रही हैं