Saturday, April 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
82 %
2.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
35 °

Miss Universe Winner 2022 की घोषणा हो गई हैं, भारत की जगह यूएस की आर बो गेब्रिएल ने जीता इस सवाल का जवाब देकर ताज

Miss Universe Winner 2022 / मिस यूनिवर्स 2022 के 71वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में किया गया हैं। प्रतियोगिता में इस साल भारत की ओर से दिविता राय प्रतिनिधित्व कर रही थीं। लेकिन भारत के हाथ इस बार निराशा लगी हैं। क्योकि ये अपना नाम टॉप 5 में भी दर्ज नहीं करा पाई। 

Miss Universe Winner 2022 -

इस बार मिस यूनिवर्स के कंप्टिशन में भारत फाइनल में नहीं पहुँच पाया हैं। इस बार यूएस की आर बोनी गेब्रिएल ने Miss Universe का अवार्ड जीता  हैं। उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू ने ये ताज पहनाया चलिए हम आपको बताते हैं कि टॉप 3 कंटेस्टेन्ट से कौन-सा सवाल पूछा गया था। जिसका जवाब गेब्रिएल ने देकर इस ताज को अपने नाम किया। 

मिस यूनिवर्स फिनाले में पूछा गया सवाल-

टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से इस साल पूछा गया कि अगर आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप किस तरह से ये डिमॉन्सट्रेट करेंगी कि ये एक प्रगतिशील और सशक्त संस्था है। जिसका जवाब गेब्रिएल ने दिया कि- ”मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहूंगी. फैशन डिजाइनिंग में 13 साल शिद्दत से काम करने के बाद मैं फैशन का इस्तेमाल अच्छाई के लिए करना चाहूंगी। मैं फैशन को जरिया बनाकर रिसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल करती हूँ। और पॉल्यूशन कम करने में अपना सहयोग देती हूं। मैं अपने कपड़े खुद बनाती हूं। 

मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना सिखाती हूं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती हूँ। हमें दूसरों पर इनवेस्ट करने की जरूरत है। अपनी कॉम्युनिटी के लिए इनवेस्ट करने की जरूरत है। हमें अपने यूनीक टैलेंट से समाज में फर्क लाना होगा। हम सभी में कुछ खास है। अगर हम अपने हुनर के बीज को सींचते हैं और उससे दूसरों को प्रभावित करते हैं तो हम उसे सकारात्मक परिवर्तन का जरिया बना सकते हैं।"

Top 3 Miss Universe Contestant-

इस लिस्ट में  लिस्ट में डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिआना मार्टिंज, वेनेजुएला की अमांडा डूडामेल और यूएस की आर बोनी गेब्रिएल थी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles