Mission Majnu Review / Mission Majnu Release Date / Mission Majnu Cast / Mission Majnu Budget / Mission Majnu Box Office Collection Day 1/ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म Mission Majnu में रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के रूप में नजर आएंगे। रॉ एजेंट के तौर पर कार्य करते हुए उनका दिल रश्मिका मंधाना पर आ जाता हैं।
Mission Majnu Release Date-
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को नेटफ्रिलिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
Film Mission Majnu Cast-
Sidharth Malhotra, Rashmika Mandanna, Permeet Shetty, Bhumika Chawala और अन्य
Film Mission Majnu Review-
फिल्म Mission Majnu की कहानी एक रॉ एजेंट की हैं। जिसमें सिद्धार्थ रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। जो अवैध रूप से परमाणु बम बनाने वाले पाकिस्तान के मिशन को असफल बनाने के मिशन पर जाते हैं। जहाँ पर वो एक पाकिस्तानी लड़की से शादी भी कर लेते हैं। इस फिल्म का विरोध पाकिस्तान द्वारा जमकर किया गया हैं। क्योकि फिल्म में कुछ पाकिस्तान किरदार भी नजर आए हैं। तथा सिद्धार्थ के जिस तरह से मुस्लिम किरदार को गढ़ा गया हैं। वो पाकिस्तान वासियों को नहीं पसंद आया हैं। पाकिस्तान के एक पिज्जा ब्रांड ने उनके इस किरदार को ट्रोल किया हैं।
Movie Mission Majnu Box Office Collection Day 1-
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Mission Majnu की टक्कर साउथ की कई सारी फिल्मों से हैं इसलिए कहा जा सकता हैं कि Mission Majnu का फर्स्ट डे कलेक्शन 10-12 करोड़ तक रह सकता हैं।