Saturday, April 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
82 %
2.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
35 °

Most Dangerous Airport In The World : दुनिया के 10 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहाँ प्लेन उड़ाना खतरे से खाली नहीं

Most Dangerous Airport in the World / Top 10 Dangerous Airport / What are the 10 most dangerous airports in the world/ The 10 Most Dangerous Airport Landings In The World / World Most Dangerous Airport List/ नेपाल विमान हादसे के बाद कहा जाने लगा हैं कि नेपाल एयरपोर्ट पर अक्सर विमान हादसा होता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया के टॉप 10 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जहाँ पर आज भी पायलट विमान उड़ाने से डरते हैं। इन एयरपोर्ट को मौत का रनवे भी कहते हैं। 

Most Dangerous Airport in the World-

Top 10 Most Dangerous Airport-

लुकला एयरपोर्ट, नेपाल-

लुकला एयरपोर्ट, नेपाल दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में आता हैं। यहाँ के 600 रनवे के आसपास 600 मीटर लंबी खाई हैं। इस एयरपोर्ट का प्रयोग बिना ट्रैकिंग सीधे हिमालय पहुंचने के लिए किया जाता हैं।  

कौरशेवेल एयरपोर्ट, फ्रांस-

कौरशेवेल हवाई अड्डा, फ्रांस दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट हैं। यह पहाड़ो के बीच बना हुआ हैं। ये मात्र 537 मीटर के अंतर्गत बना हुआ हैं। यह रनवे जो लोग बर्फ में स्कीइंग करना चाहते हैं उनके लिए बना हैं। यहाँ विमानो को लैंड कराना पायलटो के लिए काफी मुश्किल हैं। 

प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सेंट मार्टिन-

प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट जोकि सेंट मार्टिन में स्थित हैं। यह कैरेबियन द्वीप का मुख्य एयरपोर्ट हैं। यहै समुद्र बीच व सड़क बेहद कम ऊचाई पर यहाँ  से उड़ान भरनी होती हैं। 

बारा इंटरनेशनल हवाई अड्डा, स्कॉटलैंड-

बारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, स्कॉटलैंड दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक हैं। यह स्कॉटलैंड के बारा आईलैंड के बाद ट्रेग खाड़ी के पास हैं। ये समुद्र तल के पास स्थित हैं। 

टोंकॉन्टिन अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, होंडुरास-

टोंकॉन्टिन अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, होंडुरास भी दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट हैं। ये सैन्य व पैंसेजनर दोनो के लिए हैं। यह सिटी सेंटर से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। 

काई तक एयरपोर्ट, हांगकांग-

काई तक एयरपोर्ट जोकि हांगकांग में स्थित हैं। ये हांगकांग का कभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ करता था। यह पहाड़ी क्षेत्रो में स्थित हैं। जिसकी वजह से हवाओं की वजह से यहाँ विमान लैंड कराना खतरे से खाली नहीं हैं। 

वेलिंग्टन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, न्यूजीलैंड-

वेलिंग्टन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जोकि  न्यूजीलैंड के की राजधानी वेलिंग्टन के रोंगोतोई में स्थित हैं। इसकी खास बात ये हैं कि इसके दोनो तरफ पानी हैं। 

कांगोन्हास एयरपोर्ट, ब्राजील-

कांगोन्हास एयरपोर्ट, ब्राजील में स्थित हैं। ये  साओ पाउलो शहर मे स्थित हैं। ये सबसे फिसलन भरा हवाई अड्डा हैं। 

अगाती एयरोड्रम एयरपोर्ट, लक्षद्वीप-

अगाती एयरोड्रम, लक्षद्वीप. दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक हैं। 36 भारतीय आईलैंड के बीच अकेला एयरोड्रम हैं। यहाँ समुंद्र के पानी के नीचे एयरट्रीप हैं। 

डॉन मुअनग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बैंकाक-

डॉन मुअनग इंटरनेशनल एयरपोर्ट ये बैंकाक में स्थित हैं। यह यहाँ का इंटनेशनल एयरपोर्ट में से एक हैं। ये दो गोल्फ कोर्स के बीच स्थित हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles