Most Expensive Thing in The World / यदि हम दुनिया की सबसे मंहगी चीज या धातु (World Most Expensive Metal) की बात करे तो हमारे जहन में सबसे पहला नाम हीरा का ही आता हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं हीरा दुनिया की सबसे महंगी धातु नहीं हैं। दुनिया की सबसे महंगी धातु 'एंटीमेटर' (Antimatter) यानी 'प्रति पदार्थ' है। नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) हैं।
Most Expensive Thing in The World-
दुनिया की सबसे कीमती धातु एंटीमेटर यानि प्रति पदार्थ हैं। इसके एक ग्राम की कीमत नासा ने 90 ट्रीलियन डॉलर बताई हैं। ये जमीन के अंदर नहीं पाई जाती हैं। बल्कि इसे तो प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष से जुड़े कामों में होता है। 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख रुपये तक लग जाते हैं। इसका इस्तेमाल अस्पतालों और रेडियोधर्मी अणुओं को पॉजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी के रूप में मेडिकल इमेजिंग व परमाणु हथियारो में किया जाता हैं।
What is Antimatter (क्या है एंटीमैटर)-
वैज्ञानिको के अनुसार ये एक तरह का ईधन है, जिसे अंतरिक्षयान और विमानों में किया जाता है। एंटीमेटर एक पदार्थ के ही समान होता हैं, लेकिन उसके एटम के भीतर की हर चीज उलटी है। एटम में सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं, लेकिन एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं।