Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Most Famous Yutubers In India: भुबन बम से लेकर कैरी मिनाटी तक करोड़ो कमाते हैं, ये पाँच You Tuber

Most Famous Yutubers In India / भारत में भी यूट्यूब का क्रेज चल चुका हैं। जिसकी वजह से  कई भायतीय यूट्यूबर तो ऐसे  हैं जो यूट्यूब के माध्यम से करोड़ो तक की कमाई कर लेते हैं। चलिए आज हम आपको भारत के ऐसे ही पाँच यूट्यूबर के बारे में बताते हैं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। 

Most Famous Yutubers In India-

Carry Minati Income (कैरी मिनाटी कमाई)-

कैरी मिनाटी जोकि अपने  रोस्ट व गाने की वजह से लोगो के बीच फेमस हैं। लेकिन कैरी मिनाटी को सबसे ज्यादा पॉपुलर्टी  तक मिली थी। जब इन्होने Tik Tok को रोस्ट किया था। और जिसकी वजह से Tik Tok vs Youtube की जंग छिड़ गई थी। और कैरी मिनाटी का वीडियो यूट्यूट द्वारा हटा दिया गया था। लेकिन वो वीडियो जनता द्वारा इतना पसंद किया गया कि उसके बाद से कैरी के फॉलोअर्स इस कदर आगे बढ़े कि वो भारत के नंबर वन यूट्यूटबर बन गए। कैरी अपने वीडियोज से 40-50 लाख रूपए तक सलाना कमा लेते  हैं। 

Bhuvan Bam Income (भुवन बम कमाई)-

सबसे  पहले जिसने भारतीय होकर कॉमेडी के जरिए एक ही व्यक्ति में कई करेक्टर दिखाकर पॉपुलर्टी पाई थी। वो थे भुवन बम जो ना कि केवल फनी वीडियोज ही बनाते हैं अपितु  वो गाने व अब तो वेब सीरीज भी बनाने लगे है। इनके यूट्यूब पर 25 मिलियन फैन फॉलोईंग  हैं। और सलाना इनकी इनकम 2-3 करोड़ तक की हैं। 

Sandeep Maheshwari Income (संदीप महेश्वरी कमाई)-

संदीप महेश्ववरी के मोटीवेशनल वीडियो बनाते हैं। जिनके फैन पूरे भारत में मौजूद  हैं। यूट्यूब चैनल पर 26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपये तक हैं। 

Dr. Vivek Bindra Income (डॉ विवेक बिंद्रा कमाई)-

ये भी मोटिवेशनल स्पीच वाले वीडियोज साझा करते हैं। इनकी कमाई की बात करे तो ये यूट्यूब पर 8 करोड़  तक  कमा लेते हैं।. 

Vidya Ayyar Income (विद्या अय्यर इनकम)-

Vidya Vox के नाम से मशहूर विद्या अय्यर फेमस यूट्यूबर हैं। ये सलाना 74 लाख तक कमा लेती  हैं। 

Amit Badhana Income (अमित भड़ाना कमाई)-

अमित भड़ाना के यूट्यूब पर 23 मिलियन सब्सक्राईबर हैं।  ये कॉमेडी वीडियो साझा करते हैं। इनकी इनकम 10से 15 लाख तक हैं।. 

Harsh Beniwal Income (हर्ष बेनिवाल कमाई)-

हर्ष बेनिवाल के  चैनल पर 15.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इनकी कॉमेडी की वजह से ये  फिल्मों व बेव  सीरीज में भी काम कर चुके  हैं। हर्ष बेनिवाल की इनकम 15-20 लाख तक हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles