Mother's Day 2023 Date / माँ व बच्चो का रिश्ता दुनिया के सबसे खास रिश्तों में से एक होता हैं। साल का हर एक दिन एक बच्चे व माँ के लिए काफी खास हैं। लेकिन माँ एक बच्चे के जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण कड़ी हैं व माँ के बलिदानों व त्यागो को महत्व देने के लिए एक खास दिन का चुनाव किया गया जिसे मदर्स डे कहा जाता हैं। जानिए मदर्स-डे मनाने की शुरूआत कब से हुई हैं।
Mother's Day 2023 Date-
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स-डे मनाया जाता हैं। और इस साल मदर्स-डे 14 मई 2023 को मनाया जाएगा। मदर्स डे के लिए बच्चे कई दिनो से तैयारी करते हैं और इस दिन अपनी माँ को सरप्राइज देते हैं। और उपहार प्रदान करते हैं।
मदर्स-डे हिस्ट्री (Mother's Day History)-
मदर्स डे को मनाने की शुरूआत अमेरिका में की गई थी। एना जॉर्विस नाम की एक अमेरिकन महिला अपनी मां से बहुत प्यार करती ती। माँ की देखभाल करने के लिए उन्होने खुद की शादी तक नहीं की थी। लेकिन जब उनकी माँ की मृत्यु हो गई तो एना अपनी माँ को बहुत याद करती थी।
एना ये अक्सर सोचती थी कि माँ अपने बच्चो के लिए जीवनभर कितना कुछ करती हैं। लेकिन उसके त्याग व समर्पण की सराहना तक नहीं की जाती हैं। ऐसे में कोई एक दिन तो इस तरह का होना चाहिए। जिस दिन बच्चे अपनी माँ ने निस्वार्थ प्रेम, त्याग व समर्पण के लिए उन्हें शुक्रिया कह सके। एना की माँ की मौत मई में हुई थी। इसलिए एना ने अपनी माँ की पुण्यतिथि के दिन को मदर्स डे के तौर पर मनाना शुरू कर दिया।
मई के दूसरे संडे को क्यो मनाते मदर्स डे-
एना ने माँ की मौत के बाद द्वितीय विश्व युद्ध में घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा भी अपनी माँ की तरह ही की, उनकी सेवा भावना को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्स्न ने एना के सम्मान में लॉ पास किया और मदर्स डे मनाने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृति दे दी।
अमेरिकी संसद में कानून पास कर मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का ऐलान कर दिया गया हैं। और 9 मई 1914 को औपचारिक रूप से पहला मदर्स डे मनाया गया था। पहले अमेरिका में इसकी शुरूआत हुई धीरे-धीरे पूरे भारत, यूरोप समेत अन्य देशो में मनाया जाने लगा।