Movie Release This Week / Zwigato Release Date / Mrs. Chatterjee Vs Norway Release Date / Kabzaa Release Date / Shazam Fury Of The Gods Release Date / इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म Zwigato तो वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs. Chatterjee Vs Norway, हॉलीवुड फिल्म Shazam Fury Of The Gods व कन्नड़ फिल्म Kabzaa रिलीज होगी। इस महीने रिलीज हुई फिल्मों में से जहाँ कार्तिक की शहजादा , अक्षय की सेल्फई कुछ खास कमाल नहीं कर पाई तो वहीं रणवीर कपूर व श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने अच्छी कमाई की हैं। देखने लायक होगा कि ये फिल्मे कितना कमाल कर पाती हैं।
Movie Release This Week-
Zwigato Review-
ज्विगाटो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म हैं। कपिल काफी लम्बे गैप के बाद बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं। इससे पहले 2017 में कपिल शर्मा फिल्म फिरंगी में नजर आए थे। यानि 6 सालो बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato को निर्देशित किया हैं नंदिता दास ने, तो वहीं इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में एक फूड डिलीवरी बॉय की लाइफ पर आधारित हैं।
Kabzaa Review-
KGF व KGF 2 की सफलता के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में माफिया के जीवन पर आधारित फिर से एक फिल्म आ रही हैं। इस क्राइम पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशनआर चंद्रु ने किया हैं। फिल्म में उपेंद्र व कच्चा सुदीप अहम किरदार में नजर आएगे। फिल्म में एक्शन से लेकर हर एक चीज केजीएफ से मिलती-जुलती हैं। ये हिंदी समेत सात भाषाओं में रिलीज होगी।
Shazam Fury Of The Gods Review-
हॉलीवुड के शौकीन दर्शको को ये एक्शन व एडवेंचर से भरपूर फिल्म जरूर पसंद आएंगी। Shazam Fury Of The Gods फिल्म तीन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी व तेलुगु में रिलीज हो रही हैं।
Mrs. Chatterjee Vs Norway Review-
दो सालो बाद सिनेमा में फिर से रानी मुखर्जी एंट्री ले रही हैं। फिल्म की कहानी को समीक्षको ने अच्छा रिंपांस दिया हैं। फिल्म में रानी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया हैं।