Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
88 %
1kmh
40 %
Thu
23 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °
Mon
26 °

Movie Release This Week: इस हफ्ते बॉलीवुड की एक से एक दमदार फिल्में रिलीज होगी, समंथा व अमिताभ की फिल्म के साथ कुल 8 फिल्में रिलीज होगी

Movie Release This Week / इस हफ्ते बॉलीवुड की कुल 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। जिसमें समंथा रूथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म यशोधा भी शामिल हैं। तो वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म उच्चाई, नवंबर के दूसरे हफ्ते में एक साथ कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट

Movie Release This Week-

11 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी में पूरी आठ फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इस बार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्टर देखने को मिलने वाला हैं। साउथ की एक्ट्रेस समंथा की यशोदा (Yashodha Review ) अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म 'ऊंचाई' (Uchai Review) है। इनके अलावा, 11 नवंबर को रितेश देशमुख की 'मिस्टर मम्मी', 'अंत द एंड', 'थाई मसाज', 'रॉकेट गैंग', 'करतूत' और 'बधाई हो बेटी हुई है'

तेलगु की फिल्मे (This Week Release South Movie)-

कल यानि 11 नवंबर को कई तेलगु की फिल्में रिलीज होगी।  'यशोदा' के साथ ही तीन और फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इनमें 'आगिलन', 'गिला आयलैंड' और 'पैरोल' का नाम शामिल है। चारों ही फिल्में 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

कन्नड़ की ये फिल्में 11 नवंबर को रिलीज-

इसके अलावा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'यशोदा','राना', 'ओ कन्नड़ा', कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दिलपसंद' और पांचवी फिल्म 'यैलो गैंग्स' है। ये पाँच कन्नड़ की फिल्में रिलीज होगी। 

मलयालम फिल्मे रिलीज 11 नवंबर (This Week Release Malyalam Movies)-

11 नवंबर को 'यशोदा', 'गिला आईलैंड', 'बेरमुडा' और 'शोहलाई' रिलीज हो रही हैं।

मराठी फिल्म-

तो वहीं 11 नवंबर को मराठी की दो फिल्में रिलीज होगी। में 'गोदावरी' और 'कुलस्वामिनी' रिलीज होने वाली हैं।

पंजाबी फिल्म रिलीज 11 नवंबर (This Week release Panjabi Movie)-

तीनों फिल्में 11 नवंबर को दस्तक देंगीं। इनमें 'छोबर', 'कुल्चे छोले' और 'मसंद' दस्तक दे रही है। 'कुल्चे छोले' से सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आ रही हैं। 

Black Panther Review-

तो वहीं हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लैक पैंथर भी कल के ही दिन सिनेमा घरो में रिलीज होगी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles