Mrs Chatterjee vs Norway Box Office Collection Day 1 / रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway की स्टोरी एक रियल लाइफ स्टोरी से जुड़ी हैं। फिल्म में उस माँ की कहानी दर्शायी गई हैं, जो अपने बच्चो के लिए एक देश से जंग छेड़ देती हैं। फिल्म के स्टोरी की तारीफ स्वंय शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने की थी। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।
Mrs Chatterjee vs Norway Box Office Collection Day 1-
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway को पहले दिन टिकट काउंटरो पर कुछ खास खरीदार देखने को मिले नहीं हैं। ये फिल्म एक भारतीय जोड़े की सच्ची कहानी पर आधारित हैं। जो 2011 में नार्वेजियन कल्याण सेवाओं द्वारा उनके बच्चो को उनसे दूर ले जाने की हैं। हिंदी सिनेमा में 9.66 प्रतिशत कब्जा था। लेकिन रानी की फिल्म को साउथ की फिल्म कब्जा (Kabzaa), कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगेटो (Zwigato) व बॉलीवुड की फिल्म Shazam Fury Of The Gods से टक्कर मिली हैं।
लेकिन रानी मुखर्जी की फिल्म को पहले दिन कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato से ज्यादा खरीदार मिले हैं। यानि रानी मुखर्जी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ (Mrs Chatterjee vs Norway Frist Day Box Office Collection) तक रही हैं। देखने लायक होगा क्या वीकेंट्स में फिल्म की कमाई में किसी प्रकार का उछाल देखने को मिलता हैं।