Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Collection Day 4 : रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway शाहरूख खान की फिल्म पठान से निकली आगे

Mrs Chatterjee Vs Norway Collection / रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway ने बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato को तो पीछे छोड़ ही दिया हैं, वहीं शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म Pathaan को भी पीछे छोड़ दिया हैं। 

Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Collection Day 4-

मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के बारे में कहा जा रहा हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी बढ़त देखने में नाकाम साबित हो रही हैं। फिल्म हिंदी सिनेमाघरो में बड़ी मुश्किल से दर्शको को ला पा रही हैं। आशिमा चिब्बर द्वारा निर्मित फिल्म को समीक्षको व दर्शको से मिली-जुली प्रतिक्रियाऐ मिली हैं। लेकिन फिल्म इसके बवाजूद भी कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato से कलेक्शन के मामले में आगे निकली हैं। 

फिल्म ने अपने चौथे दिन इतनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर की हैं। जितना की कपिल शर्मा की फिल्म वीकेंट पर भी नहीं कमा पाई थी। रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway  ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन (Mrs Chatterjee Vs Norway 4th Day Box Office Collection) पर 1 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। 

Film Mrs Chatterjee Vs Norway Total Collection-

यदि हम रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway के कुल कलेक्शन की फिल्म ने अभी तक कुल 7.42  करोड़ तक की ही कमाई कर पाई हैं। Mrs Chatterjee Vs Norway की 20 मार्च को कुल 8.92 प्रतिशत हिंदी की ऑक्यूपेंसी थी।

Pathaan को छोड़ा Mrs Chatterjee Vs Norway पीछे-

आपको लग रहा होगा कि फिल्म का कलेक्शन इतना कम हैं इसके बावजूद भी पठान से आगे निकल गई। बता दे कि रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway को भले ही भारतीय सिनेमा दर्शको को लाना काफी मुश्किल हो लेकिन मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने ट्रेड के  हिसाब से नॉर्वे में किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग ली हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, Mrs Chatterjee Vs Norway हिंदी होने के बावजूद भी नॉर्वे में अभी तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई हैं। पिछले साल ये रिकार्ड रईस का था। लेकिन वह पाँच दिनों में सेट कर पाई थी। तो वहीं तीन दिनो का रिकॉर्ड बजरंगी का था। जिससे आगे निकल चुकी हैं Mrs Chatterjee Vs Norway 

BOI ने कहा कि फिल्म ने नॉर्वे में Pathaan को पीछे छोड़ दिया हैं। और इसने विदेशी बजारो में  $ 600k का अच्छा स्कोर किया हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles