Mujhse Shaadi Karogi 2 Cast / Mujhse Shaadi Karogi 2 Release Date / Mujhse Shaadi Karogi 2 Review / Mujhse Shaadi Karogi 2 Story / मुझसे शादी करोगी का पहला पार्ट सिनेमाघरो में जब रिलीज हुआ था। तो उस समय दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार की कॉमेडी ने व सलमान खान के एंगर व भोलेपन ने जो तड़गा लगाया था। उसको दर्शक आजतक नहीं भूल पाए हैं। यही वजह हैं कि रिपोर्ट कि माने तो मुझसे शादी करोगी का दूसरा पार्ट भी आ सकता हैं।
Mujhse Shaadi Karogi 2 Release Date-
रिपोर्ट्स कि माने तो सलमान खान व अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी का दूसरा पार्ट 2024 दिवाली के अवसर पर रिलीज हो सकती हैं।
Film Mujhse Shaadi Karogi 2 Cast-
लीड रोल में सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा व अन्य
Film Mujhse Shaadi Karogi 2 Review-
जब 2004 में मुझसे शादी करोगी रिलीज हुआ था। तब उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया था। जिस तरह से इस समय फिल्मों के कई पार्ट रिलीज हो रहे हैं। इन्ही सबको देखते हुए रिपोर्ट्स कि माने तो मुझसे शादी करोगी का दूसरा पार्ट 2024 दिवाली के अवसर पर रिलीज हो सकता हैं। फिल्म को इस बार साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर सकते हैं।
हमारे द्वारा दी गई ये सारी जानकारी खबरो के आधार पर हैं अब इस खबर में कितनी सच्चाई हैं, ये तो फिल्म से जुड़े लोग ही बता सकते हैं। क्योकि फिल्म को लेकर अभी तक किसी प्रकार की ऑफिशियल एनाउंमेंट नहीं किया गया हैं।