NEET Exam 2023 / NEET Eligibility 2023 / NEET PG Eligibility 2023 / NEET UG Eligibility 2023 / केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट परीक्षा 2023 के छात्रो के लिए एक खुशखबरी दी हैं। बता दे कि नीट परीक्षा 2023 में योग्यता संबंधी नियमों में बदलाव किया गया हैं।
NEET Exam 2023-
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से बातजीत करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये निर्णय लिया हैं कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा यानि NEET सुपर स्पेशलिटी में 20 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर लाने उम्मीदवार अब स्पेशल मॉप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं। पहले नीट परीक्षा में स्टूडेंट्स का 50 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य था।
नीट कट ऑफ 2023 (NEET Cut-Off 2023) का फायदा किसे मिलेगा-
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को भेजे गए एक लेटर में कहा हैं कि- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारियों ने NMC से विचार-विमर्श कर अतिरिक्त मॉप-अप चरण कराने का निर्णय लिया हैं। नीट एसएस 2023 (NEET SS 2023-24) काउंसिलिंग के दो चरण पूरे होने के बाद बची हुई सीटो के लिए ये प्रक्रिया की जा सकती हैं।
इसके अलावा चरण के लिए वे उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे। जिन्होने एनबीई द्वारा कराई गई NEET SS Exam 2022 में सभी विषयों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हालिस किया होगा।
नीट एसएस क्या हैं (What is NEET SS)-
एनबीई बोर्ड के अनुसार Medical Super Specialty Course में एडमिशन लेने के लिए नीट एसएस एकमात्र ऐसी प्रवेश परीक्षा हैं। जिसके जरिए मेडिकल के सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेस में एडमिशन का मौका मिलता हैं। ये परीक्षा एनबीई द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। पीजी मेडिकल डिग्री कोर्स पूरा कर चुके डॉक्टर्स मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस (DM/MCH/ DrNB) में प्रवेश के लिए नीट एसएस परीक्षा दे सकते हैं।
इसके तहत इन 5 मेडिकल कॉलेजो में DM व MCH के लिए दाखिला नीट एसएस के जरिए नहीं होता हैं।
- एम्स नई दिल्ली
- पीजीआईएणईआर चंडीगढ़
- जिपमर पुडुचेरी
- मिमहंस बेंगलुरू
- श्री चित्रा आयुर्विज्ञान
- प्रौद्यौगिकी संस्थान त्रिवेंदम
नीट एसएस यानी NEET Super Specialty नीट यूजी व नीट पीजी की तरह ही एक नेशनल लेवल मेडिकल एंट्रेस एग्जाम हैं।
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for
The Kerala Story Total Collection / The Kerala Story Box Office Collection
The Kerala Story Box Office Collection Day 2/ द केरल स्टोरी को