Neeraj Chopra World Championships/ Neeraj Chopra (नीरज चोपड़ा) ने एक बार इतिहास रच दिया हैं, भारत को 19 सालो बाद वर्ल्ड एथेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाया हैं। नीरज चोपड़ा की जीत के बाद उनके गाँव व पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ उठी हैं। प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा हैं।
Neeraj Chopra World Championships-
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2003 के बाद भारत को 19 साल बाद इस चैंम्पियशिप में पदक मिला हैं। ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर साधा निशाना 2.41 मीटर से गोल्ड रह गया। तो वहीं रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हो गये हैं।
नीरज द्वारा फेके गये थ्रो-
- पहला थ्रो- फाउल
- दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर
- तीसरा थ्रो- 86.37 मीटर
- चौथा थ्रो- 88.13 मीटर
- पांचवा थ्रो- फाउल
- छठा थ्रो- फाउल
नीरज चोपड़ा द्वारा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6 बार थ्रो फेका गया हैं। जिसमें से 3 बार फाउल रहा हैं।
एंडशन ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड-
एंडरसन पीटर्स ने फाइनल में शुरुआती में लगातार दो थ्रो 90 से ज्यादा मीटर तक फेका तथा इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।