Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
88 %
1.5kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °

NEET 2020 Exam Latest Update: नीट एग्जाम में परीक्षार्थी को क्या-क्या लेकर जाना जरूरी हैं

NEET 2020 Exam 13 Sep को फाइनल एग्जाम होने वाले हैं। जिसके विषय में छात्रो के लिए गाइडलाइन जारी किये गये हैं, कि छात्रो को क्या-क्या एग्जाम में ले जाना जरूरी हैं। इस गाइडलाइन के तहत छात्रो को सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना जरूरी होगा। Neet Exam 2020 Updates 

विस्तार-

NEET 2020 Exam Latest Updates : नीट के एग्जाम के लिए लाखो छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। तथा इस एग्जाम को लेकर काफी दिनो से छात्रो द्वारा और राज्यो द्वारा कोरोना संक्रमण की वजह से एग्जाम डेट बढ़ाये जाने की बात की जा रही थी। जिसको लेकर छात्रो द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी हैं। लेकिन अब एग्जमाम यूजीसी द्वारा तय तारीख पर ही कराया जा रहा हैं।

इस एग्जाम को लेकर छात्रो के लिए गाइडलाइन जारी की गयी हैं। जिसके अनुसार छात्रो को ये सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना जरूरी होगा। इस सर्टिफिकेट के अनुसार पता चलेगा कि छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं।

क्या-क्या चीजे एग्जाम सेंटर पर ले जाना हैं जरूरी -

NEET 2020 के एग्जाम के लिए लाख से ऊपर छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। तथा अब 13 से शुरू होने वाले एग्जाम में छात्रो को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिग टाइमिंग पर करनी होगी यदि छात्र दिये हुए समय से लेट पहुचे तो उनको एग्जाम देने को नहीं मिलेगा। तथा छात्रो को अपने साथ सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट ले जाना जरूरी होगा। इस सर्टिफिकेट के अनुसार छात्रो में कोरोना के संक्रमण के लक्षण नहीं होने चाहिए और ना ही छात्र किसी भी कोरोना मरीज के सम्पर्क में आया हुआ हो। तभी छात्रो को एग्जाम हॉल में एन्ट्री मिलेगी अन्यथा एग्जाम हॉल में छात्रों को एन्ट्री नहीं मिलेगी।

क्या-क्या व्यवस्था एग्जाम सेटर पर की जा रही -

यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम सेंटर पर छात्रो के लिए पूरी व्यवस्था कि जा रही हैं ताकि छात्रो को किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पडे। इसके लिए एग्जाम सेंटर पर छात्रो के लिए मास्क तथा सेनेटाइजर की व्यवस्ता की गयी हैं। यह सब चीजे छात्रो को मुफ्त में दी जायेगी।

किस वेबसाइड से छात्र अपने एडमिट कार्ड निकाल सकते -

13 तारीख से होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड एनटीए नीट की वेबसाइड  ntaneet.nic.in पर जारी किये गये हैं। इस वेबसाइड के जरिये आप अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं

परीक्षाओ से जुडी हर अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट जागरूक हिंदुस्तान से जुड़े। आप हमारे फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को फॉलो कर हमारे नए आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पा सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles