New Chief Election Commissioner Rajiv Kumar; राजीव कुमार को बृहस्पतिवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, वह 15 मई को अपना पदभार संभालेंगे।
कौन हैं New Chief Election Commissioner Rajiv Kumar-
भारत के नये इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार को नियुक्त किया गया हैं। ये 15 मई को अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करेगे, क्योकि 14 मई को पुराने इलेक्शन कमीशन सुशील चंद्रा का पदभार पूरा हो जायेगा। इसकी सूचना केन्द्रीय मंत्री किरन रिजूजू ने दी हैं।
राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो इससे पहले कई केंद्रीय मंत्रालयों में काम कर चुके है। इसके अलावा वे बिहार और झारखंड कैडर में भी काम कर चुके हैं। वे इस पद से फ़रवरी 2020 में रिटायर हुए थे।रिटायरमेंट के समय वे वित्त सचिव थे। वो 36 साल तक प्रशासनिंक सेवाओं में काम कर चुके हैं।
ये लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board या PESB) के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही राजीव कुमार ने भारत सरकार फाइनेंशियल सर्विस में फाइनेंस सेकेरेट्री कम सेकेरेट्री के पद पर कार्य किया हैं। तथा इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI),एसबीआई, नाबार्ड में केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में भी काम किया है।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। New Chief Election Commissioner of India | Rajiv Kumar New Chief Election Commissioner| Chief Election Commissioner of India