सरकारी नौकरी को लेकर सारा युवा परेशान हैं, भर्तियाँ आती हैं, तो पेपर जल्दी नहीं होते हैं। पेपर हो जाते तो रिजल्ट आने में काफी समय लग जाता हैं। रिजल्ट आ जाता तो ज्वाइंनिग में काफी समय लग जाता हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए योगी सरकार ने केन्द्र सरकार की तर्ज पर उत्तर-प्रदेश में भी एक एजेन्सी का निर्माण करने का फैसला लिया हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी कर दिए है।
विस्तार-
उत्तर-प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर छात्रो द्वारा योगी सरकार पर हर रोज आरोप लगाया जा रहा था। कि उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर होने वाली नौकरियों में भर्तियाँ जल्द नहीं आती हैं। अगर कभी कदार भर्तियाँ आ भी जाती हैं,तो पेपर होने में और रिजल्ट आने में काफी समय लग जाता हैं। छात्रो का द्वारा ये आरोप इसलिए भी लगाया जा रहा हैं, क्योकि लेखपाल भर्ती के लिए ना जाने कितने समय से भर्तियाँ आ रही हैं।
तथा टीचर और बीडीओं जैसी परीक्षाओं के रिजल्ट आ जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो रही हैं। जिसकी वजह से लगातार उत्तर-प्रदेश सरकार पर ऊंगली उठ रही हैं। इसका सामाधान निकालने के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की ही तरह एक नयी एंजेसी बनाने का निर्णय लिया हैं।
क्या निर्णय लिया हैं, उत्तर-प्रदेश सरकार ने-
योगी सरकार द्वारा सारी भर्ती परीक्षाओं के लिए केन्द्रीकृत एजेंसी का गठन करने जारी हैं। योगी सरकार ने ये फैसला केन्द्र सरकार द्वारा एकीकृत एजेंसी का भर्ती परीक्षाओं में किये गये गठन के बाद ये निर्णय लिया हैं। इस एजेंसी का निर्माण हो जाने के बाद काफी विभागो का कार्य कम हो जायेगा। सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी नए नियम
क्या कार्य होगा इस एजेंसी का-
योगी सरकार ने कहा कि ये एजेंसी भविष्य में सभी तरह की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने का कार्य करेगी। जिसकी वजह से अन्य विभागो का बोझ भी कम होगा। और छात्रो द्वारा परीक्षाओं के देरी कराने व रिजल्ट देर से आने की समस्या भी दूर होगी। इस एजेंसी का निर्माण हो जाने के बाद अब परीक्षाये तथा रिजल्ट समय से कराये जायेगे।
ऐसी ही हर बड़ी खबर जाने, हमारी साइट जागरूक हिंदुस्तान से जुड़े और इस तरह की महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहे। आप हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कर हमारे नए आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन्स पा सकते है।