New OTT Release / सुधीर मिश्रा द्वारा उनकी अपकमिंग वेब सीरिज Jehanabad Of Love And War टीजर रिलीज किया गया हैं। बता दे कि बिहार के जहानाबाद से साल 2005 में भगाए गए 370 से ज्यादा कैदियों पर बनी हैं ये वेब सीरीज
New OTT Release-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है जो रियल क्राइम इवेंट्स पर बेस्ड होगी। इस वेब सीरीज का नाम जहानाबाद रखा गया हैं। ये वेब सीरीज एक वास्तविक कहानी पर आधारित हैं।
Jehanabad Of Love And War Story in Hindi-
यदि हम टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि दो शख्स बाइक में क्रिकेट की बातें करते हुए जा रहे होते हैं. वे महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें एक शख्स पूछता है क्या वो सरदार हैं? तो दूसरा शख्स जवाब देता है नहीं वो तो राजपूत हैं। अब तो ये स्टोरी में बता चलेगा कि ट्रीजर में बात कर रहे ये लोग उपद्रवी थे या साधारण लोग जो जेल के बाहर बम ब्लास्ट करने आए थे।
Jehanabad Release Date-
बता दे कि बिहार के छोटे से गांव जहानाबाद की जेल में साल 2005 में नक्सलवादियों ने हमला कर जेल से 372 आरोपियों को भगाने में मद्द की थी। अभी तक जहानाबाद के रिलीज डेट की घोषणा टीम द्वारा नहीं की गई हैं। लेकिन ये वेब सीरीज आपको Sony Live पर देखने को मिलेगी।