OTT Release This Week / इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज होने वाली हैं। क्योकि अजित (Ajit) की Thunivu के साथ-साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब-सीरीज Farzi रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा कई सारी फिल्में एक साथ ऑटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
OTT Release This Week-
Salaam Venky on OTT-
पिछले साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । काजोल की फिल्म सलाम वेंकी बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार हैं। काजोल की सलाम वेंकी 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
Farzi Release Date-
शाहिद कपूर की फिल्म Farzi ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस वेब सीरीज में शाहिद के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में मौजूद है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'फर्जी' 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होगी।
Thunivu OTT Release-
साउथ के सुपर स्टार अजीत की फिल्म Thunivu सिनेमाघरो में धमाल करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म Thunivu 8 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
Your place Or Mine OTT Release Date-
रोमांटिक कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म 'योर प्लेस एंड माइन' ( Your Place OR Mine ) फरवरी के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
Love Shaadi Drama OTT Release-
हंसिका मोटवानी की 'लव शादी ड्रामा' सीरीज 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।