Ott Releases This Week / New Movies-Web Show on Ott /What are the new releases in OTT/ Which OTT is most popular / इस हफ्ते ओटीटी पर मनोरंजन का धमाकेदार तड़का लगने वाला हैं। बता दे कि इस हफ्ते वेब-सीरीज के साथ-साथ कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में कंतारा व सलमान दुलकर और सनी देओल की ‘चुप’ (Chup Movie) शामिल हैं।
Ott Releases This Week -
Kantara Movie on Ott-
इस हफ्ते कंतारा जिसने कई सारी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ इस साल बॉक्स ऑफिस पर दर्शको के दिलो को जीत लिया हैं। ये नवंबर के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ये अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई हैं।
चुप (Chup)-
दुल्कर सलमान और सनी देओल की हिंदी फिल्म चुप काफी चर्चा में रही हैं। वो जी5 पर रिलीज होगी।
रॉकेट ब्वॉयज (Rocket Boys)-
इस हफ्ते वेब-सीरीज की बात करे तो रॉकेट ब्वॉयज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इसे डायरेक्ट ऋषभ शेट्टी ने किया हैं।
Hostel Season 3.0
इस हफ्ते हॉस्टल सीजन 3.0 भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ये सोनी लीव पर रिलीज होगी।
Chhello Show-
ये भी ओटीटी पर रिलीज होगी। हालहि में इस फिल्म के चाइल्ड स्टार की मृत्यु हो गई हैं। इस फिल्म की तारीफ लोगो ने बहुत की थी।