Pathaan 2 Release Date / Pathaan Worldwide Collection / शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धमाकेदार हर रोज कमाई कर रही हैं। और कई सारी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ रही हैं। उसके लिए पठान की टीम ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस किया हैं।
Pathan फिल्म की टीम ने फैंस को कहा धन्यवाद-
शाहरूख खान की फिल्म पठान जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ रही हैं और विवादो के बाद भी धमाल मचा रही हैं। उसके लिए शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम व फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द भी वहाँ मौजूद थे। जहाँ शाहरूख खान ने फिल्म की सक्सेस के लिए फैंस को धन्यवाद बोला
तो वहीं फिल्म के जरिए भाईचारे की भी बात कही शाहरूख खान ने खुद को अकबर, दीपिका को अमर व जॉन को एंथनी बताया। ्
क्या पठान पार्ट 2 आएगा-
फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द फिल्म पठान के सक्सेश के बाद काफी खुश हैं। और उन्होने मीडिया के जरिए लोगो को धन्यवाद दिया। तो वहीं पठान के डारेक्टर सिद्धार्थ आनन्द के बातो से लग रहा था। कि वो पठान का पार्ट 2 भी लेकर आएंगे। जिस तरह से सलमान खान की फिल्म टाइगर के दो पार्ट रिलीज हुए हैं और तीसरा पार्ट आने वाला हैं। उसी तरह पठान का भी दूसरा पार्ट आ सकता हैं।
कब रिलीज होगा पठान पार्ट 2 (Pathaan Part 2 Release Date )-
फिल्म पठान का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा या पठान का दूसरा पार्ट आएगा भी की नहीं इसके बारे में पठान फिल्म के टीम की तरफ से किसी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं की गई हैं। अभी तो पठान ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। यदि हम Pathaan Worldwide Collection की बात करे तो 500 करोड़ का आकड़ा फिल्म पार कर चुकी हैं।