Pathaan Box Office Collection Day 2 / Pathaan Worldwide Collection / शाहरूख खान (Shahrukh Khan), दिपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। यदि हम कहे कि शाहरूख इज बैक तो गलत नहीं होगा। कई सिनेमा घरो का ये हाल हैं कि दो-तीन दिनो तक की सारी टिकटे फुल हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा लोगो को शाहरूख खान व सलमान खान (Salman Khan) यानि टाइगर (Tiger) की धमाकेदार एंट्री को पसंद किया।
Pathaan Worldwide Collection-
शाहरूख खान की फिल्म पठान के यदि हम पहले दिन वर्ल्ड वाइट कलेक्शन (Pathaan First Day Worldwide Collection) की बात करे तो कुल कलेक्शन 90 करोड़ के पार पहुँच गया हैं। शाहरूख खान की फिल्म ने KGF 2, Bahubali व अन्य 2022 की सुपर डुपर हिट फिल्मों की सारी रिकार्ड तोड़ दिया हैं। इसके साथ ही साथ क्रिटिक्श व दर्शको ने फिल्म की स्टोरी की जमकर तारीफ की हैं।
Shahrukh Khan film Pathaan First Day Box Office Collection-
पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2023 की सबसे अच्छी ओपनिंग की हैं। या हम कहे कोरोना के बाद से बॉलीवुड कि फिल्मो जो लगातार फ्लॉप हो रही थी। तो उनके लिए पठान हुकुम का इक्का बनकर आई हैं। और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52.50 करोड़ तक इंडियन सिनेमा में कमाई कि हैं। फिल्म ने आमिर खान कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का रिकार्ड 50.25 करोड़ को तोड़ दिया हैं।
Film Pathaan Box Office Collection Day 2-
जिस तरह से पठान सिनेमाघरो में छप्पर फाड़ कमाई कर रही हैं, उसके अनुसार पठान मात्र 3 दिनो में ही अपने बजट के इतना कमाई कर लेगी। आपको बता दे कि पठान का कुल बजट 250 करोड़ (Pathan Budget) हैं। जो कि आने वाले कुछ ही दिनो में पार कर जाएगा। आज रिपब्लिक डे हैं और राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण आज भी पठान बंपर कमाई करेगी यानि 100 करोड़ के पार कमाई कर सकती हैं।