Pathaan Trailer Out / Pathaan Release Date / Pathaan Trailer Review / Pathaan Review / Pathaan Story / Pathaan Budget / शाहरूख खान (Shah Rukh Khan)की विवादो से घिरी फिल्म पठान (Pathaan) का आज ट्रेलर हुआ लांच ट्रेलर देखने के बाद सामने आया फैंस का रियक्शन
Pathaan Trailer Out-
पठान फिल्म में शाहरूख खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला हैं। फिल्म फूल टू एक्शन से भरी हैं। सबसे बड़ी बात फिल्म के ट्रेलर में शाहरूख खान के साथ नजर आए बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान, फैंस को पठान का ट्रेलर आया बहुत पंसद जिसकी वजह से पठान को मिले 5 में से 4 स्टार
Film Pathaan Release Date-
शाहरूख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। यानि फिल्म रिपब्लिक डे के अवसर पर रिलीज होगी।
Film Pathaan Cast-
Starring: Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham Director: Siddharth Anand Producer: Aditya Chopra Co-Producer: Akshaye Widhani Director of Photography: Satchith Paulose Music: Vishal and Sheykhar Lyrics: Kumaar Screenplay: Shridhar Raghavan Dialogues: Abbas Tyrewala Story: Siddharth Anand Executive Producer: Padam Bhushan Production Designer: Rajat Poddar Editor: Aarif Sheikh Director of Choreography: Vaibhavi Merchant, Bosco-Caesar Sound: Manas Choudhury, Ganesh Gangadharan Background Music: Sanchit Balhara, Ankit Balhara Action Directors: Casey O’Neill, Craig Macrae, Sunil
Shah Rukh Khan Film Pathaan Review-
यशराज चोपड़ा काफी कुछ फिल्म के बारे में सिक्रेट रखना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म के दो ट्रेलर एडिट करवाए हैं। एक में सलमान खान के साथ तो दूसरा उनके बिना।देश को बचाने के लिए पठान की मदद ली जाती है जो एक सोल्जर हैं। पठान काफी समय से अंडरग्राउंड है लेकिन आफत आने पर वो दुश्मनों का खात्मा करने के लिए वनवास छोड़कर आता है। फिल्म में दीपिका पादुकोण की बता करे तो वो एक सोल्जर हैं। जो शाहरूख खान की मद्द करती हैं। (Pathaan Film Story in Hindi)