Pathan | Pathan Shahrukh Khan Film | Pathan Review | Pathan Release Date | Shahrukh Khan की फिल्म पठान जो कि रिलीज होेने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं। ऐसी खबरे आ रही हैं, कि पठान रिलीज से पहले ही You tube पर देखे बिल्कुल फ्री
Shahrukh Khan Pathan Film-
शाहरूख खान की फिल्म पठान को लेकर दावा हो रहा हैं, कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही You Tube पर देखे बिल्कुल फ्री और इसके साथ-साथ एक link भी वायरल हो रहा हैं।
ये सब तबसे शुरू हो रहा हैं, जबसे द कश्मीर फाइल्स को अरविंद केजरीवाल ने you tube पर डालने की बात कही ताकि लोग फ्री देख सके । ऐसा कहा जा रहा हैं, कि पठान के लिए 200-300 रूपये बर्बाद करके थ्रीयटर में देखने से अच्छा हैं, इसे फ्री में यू-ट्यूब पर देख ले।
क्या सच में पठान you-tube पर Free-
जब हमने वायरल खबर की जाँच की तो हमें पता चला कि जो लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उस लिंक पर click करने पर शाहरूख खान,दीपिका पादुकोण व जान अब्राहम की पुरानी फिल्मो के क्लीप डाले गये हैं। और शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग केस से सम्बन्धित खबरे
वायरल दावा का पड़ताल करने पर हमें पता चला कि ये एक अपवाह हैं, ऐसा कुछ नहीं हैं। इससे पहले पठान के सेट से कुछ पिक्चर लिक हुई थी।
Bollywood से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।