Petrol Price | Today Petrol Price | Petrol Rate | जहाँ रोज पेट्रोल के दामों में हो रहा हैं, इजाफा वहीं भारत में एक ऐसी जगह भी हैं, जहाँ पर सिर्फ एक रूपयें प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा हैं। जानिये कहाँ मिल रहा हैं।
यहाँ मिल रहा हैं, एक रूपये/लीटर पेट्रोल-
Petrol Price ; जहाँ पेट्रोल के दाम में आये दिन उछाल आ रहा हैं। लेकिन देश में एक ऐसी जगह हैं, जहाँ पर इस समय एक रूपये प्रति पेट्रोल मिल रहा हैं। आपको लग रहा हैं, कि ये झूठ हैं,लेकिन ये बिल्कुल सच हैं। मुम्बई के ठाणें में मिल रहा हैं, 1 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल इसके लिए लोगो ने लम्बी लाइन लगा ली हैं।
जानिये क्यो मिल रहा हैं, 1 रूपये /लीटर पेट्रोल-
मुम्बई के ठाणें में स्थित कैलाश पेट्रोल पम्प पर विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के जन्मदिन के मौके पर यहाँ पर मिल रहा हैं। इसकी शुरूआत नगर-निगम की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सोशल वर्कर संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ मिलकर की थी। इस योजना के तहत अभी तक 1000 लोगो को मिल चुका हैं, एक रूपये प्रति लीटर पेट्रोल । पेट्रोल लेने वाले में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर वाले लोग ही हैं।
जबकि पिछले महीने एमएलए प्रताप सरनाइक की 11.35 करोड़ की प्रापर्टी को ईडी ने जब्त कर लिया था। उनके ऊपर मनी लाड्रिंग का केस लगा था।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।