Prabhas Kriti Sanon Engagement / बॉलीवुड के एक्टर्स व एक्टर एक के बाद एक शादी कर रहे हैं। कल सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवानी शादी के बंधन में बंध गऐ हैं। इससे पहले आत्या शेट्टी व के एल राहुल ने शादी की पिछले साल रणवीर व आलिय ने तो वहीं अब खबरे आ रही हैं कि साउथ के फेमस सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) व कृति सेनन (Kriti Senon) के डेटिंग की खबरे कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तो वहीं अब खबरे आ रही हैं कि दोनो एक-दूसरे के साथ सगाई करने जा रहे हैं।
Prabhas Kriti Sanon Engagement-
सोशल मीडिया पर उमर संधू ने एक ट्वीट किया कि- अगले हफ्ते प्रभास व कृति सेनन एक-दूसरे के साथ मालदीव में इंगेजमेंट करने जा रहे हैं। लेकिन इन सबपर प्रभास या कृति के करीबियों द्वारा किसी प्रकार की अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी हैं।
उमर संधू के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर उनको ट्रोलर्स ने ट्रोल भी किया हैं। और कहा कि तुमने 2018 में बताया था कि प्रभास व अनुष्का शेट्टी शादी करने जा रहे हैं। तो वहीं एक यूजर ने कहा कि इसके बारे में आपको किसने बताया क्या आपके पास इसका इंवीटेशन हैं। हैं तो स्क्रीन शार्ट दीजिए।
सबसे बड़ी बात हैं इसके बारे में कृति व प्रभास को खबर हैं भी की नहीं ये भी किसी को पता नहीं हैं। दोनो एक साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकते हैं।