Prayagraj Murder Case ; प्रयागराज के शिवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। खबरो की माने तो अज्ञात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। पाँच साल की एक छोटी बच्ची बची जिंदा
Prayagraj Murder Case-
प्रयागराज; उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अभी कुछ दिन पहले एक घर के पाँच लोगो की हत्या का मामला सामने आया था। इसी बीच एक और खबर सामने आयी हैं, कि प्रयागराज के शिवराजपुर गाँव में एक ही परिवार के पाँच लोगो की हत्या कर दी गयी हैं। जिसके बाद सूबे में दहशत का माहौल छाया हुआ हैं।
आपको बता दे कि आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी, बहू, पौत्री को मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड में अकेली पांच साल की बच्ची जिंदा बची है। मृतकों में राज कुमार यादव (55) उनकी पत्नी कुसुम (50), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल है। हत्यारो ने घटनास्थल पर सबूत मिटाने के लिए हत्यारों ने घर को आग के हवाले करने की भी कोशिश की।
पाँच साल की जो बच्ची बची हैं, उसका नाम साक्षी हैं, वो इस घटना की वजह से बहुत डरी हुई हैं तथा प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
खबरो की माने तो सुबह गांव वालों को घर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद कुछ लोग घर में गए तो पूरी वारदात के बारे में पता चला। लोगों ने इस पूरी घटना की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गांव में काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने हंगामा और दूसरा विवाद खड़ा होने से बचाने के लिए कई थानों की फोर्स गांव में लगा दी है। और मामले की जाँच करने में जुट गयी हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Prayagraj News in Hindi
February 7, 2023
JEE Main Result 2023 / JEE Mains 2023 Session 1 Result / जिन उम्मीदवारो ...
February 6, 2023
OTT Release This Week: Thunivu से लेकर Farzi तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व वेब सीरीज
OTT Release This Week / इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म ...