President of India-
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे। राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के जीतने की संभावना ज्यादा हैं। यदि ऐसा हुआ तो द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होगी। इसके लिए द्रौपदी मुर्मू के गाँव में जश्न की तैयारियाँ भी शुरू हो गयी हैं।
इस बार होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे। इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार मतदान (President Election Result) के दौरान 99 प्रतिशत उम्मीदवार मौजूद रहे हैं।