Priyanka Chopra daughter's name|बॉलीवुड और अब हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री Priyanka Chopra ने अपनी बेटी का नाम रखा हैं, इस नाम को सुनकर उनके फैंस व सभी लोग कर रहे हैं तारीफ जानिये क्या खास हैं, इस नाम में
Priyanka Chopra daughter's name-
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Priyanka Chopra व उनके पति Nick Jonas ने इसी साल जनवरी में अनाउंस किया था कि उन दोनो को सेरोगेसी से एक बेबी गर्ल हुई हैं। और आज TMZ के अनुसार, जिसने कथित तौर पर प्रियंका और निक (Priyanka And Nick) के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया हैं।
उन्होने ने इस सर्टिफिकेट पर जो नाम लिखा हैं उसके बारे में बताया इस सर्टिफिकेट पर Priyanka and Nick girl's name) की जगह Maltie Marie Chopra Jonas (मालती मैरी चोपड़ा जोनास) लिखा हैं। इस दस्तावेज में कहा गया है कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रात 8 बजे के बाद हुआ था।
जबकि प्रिंयका और निक ने अभी इस नाम की ऑफीशियल तौर पर पुष्टि नहीं की हैं। इस नाम का हो सकता हैं, एक विशेष महत्व क्योकि इस नाम में हिंदू व ईसाई दोनो धर्म को महत्व दिया गया हैं। जहाँ मालती हिंदू नाम हैं तो वही मैरी ईसाई नाम हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Priyanka Chopra daughter's name