Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
78 %
1.5kmh
40 %
Fri
23 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
26 °

rajiv gandhi khel ratna award का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद्र रखने पर नेताओ ने कहा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का भी नाम बदल दे

rajiv gandhi khel ratna award का नाम आज भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा बदलकर मेजर ध्यानचंद्र रख दिया गया। जिसके बाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर मिल्खा सिंह के नाम पर रखने की माँग उठने लगी। 

rajiv gandhi khel ratna award-

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राजीव गाँधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजरध्यान चंद्र के नाम पर रखे जाने पर बिहार के पप्पू यादव ने कहा कि पीएम साहब को अहमदाबाद में उनके नाम से स्थित स्टेडियम का भी नाम बदल देना चाहिए और उसका नाम मिल्खा सिंह रख देना चाहिए। 

भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी कटाक्ष किया और कहा कि भाई ये नाम ही बदल सकते हैं थोड़े से दिन में इंडिया का नाम भी बदल कर USA कर देगे।

 आगे उन्होने कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं, पीएम साहब को उनपर ध्यान देना चाहिए नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।

काग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। व उनके साथ-साथ अन्य लोगो ने भी इसपर  बयान दिया। 

वही कई लोग rajiv gandhi khel ratna award का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखे जाने पर काफी खुश हैं, वो ट्वीटर पर ट्वीट करके पीएम मोदी द्वारा किये गये इस कार्य की तारीफ की हैं। 

 खेल जगत से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक  और  ट्वीटर अंकाउड  को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles