Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
78 %
1.5kmh
40 %
Fri
23 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
26 °

Raksha Bandhan Collection: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने इंडियन व विदेशी बाजारो में की कुल इतने करोड़ की कमाई

Raksha Bandhan Collection/ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की स्टोरी काफी अच्छी हैं, जिसने भी इस फिल्म को देखा उसने यही कहा ये फिल्म आपको हँसते-हँसते रूला देगी। लेकिन इसके बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं रह पायी हैं।

Raksha Bandhan Collection-

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की कमाई में रविवार को उछाल देखने को मिली थी। लेकिन फिर से उसका ग्रॉफ गिरता हुआ नजर आ रहा हैं। रक्षाबंधन फिल्म ने  पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन तकरीबन 6 से 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.80 करोड़ कमाए थे। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में जहाँ रविवार के दिन (Raksha Bandhan Box Office Collection Day 4)  लगभग 8 करोड़ तक की कमाई कर पायी थी। 

Film Raksha Bandhan Box Office Collection Day 6-

Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी फिल्म रक्षाबंधन से जितनी उम्मीदे थी। शायद वो इन उम्मीदो पर खरी नहीं उतर पायी हैं। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने 6वें दिन लगभग 5-6 करोड़ की कमाई कर पायी हैं। 

Akshay Kumar starrer Raksha Bandhan Box Office Collection Day 5-

 स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म आकड़ा फिर गिरता हुआ नजर आया। Independence Day के दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने लगभग 6 करोड़ तक की कमाई की हैं। 

Film Raksha Bandhan Total Box Office Collection-

फिल्म रक्षाबंधन ने अभी तक लगभग कुल 40 करोड़ रूपये तक की कमाई की हैं। हालाकि इस फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद भी इसको धीमी शुरूआत मिलने के कारण कई जगह शो कैंसिल करने पड़ रहे हैं। एक ही साल में अक्षय कुमार की ये तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी और इस साल उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लग जाएगी, जो उनके करियर और ब्रांड बेल्यू के लिए काफी खराब साबित हो सकती हैं। 

Akshay Kumar's Film Raksha Bandhan Worldwide Collection-

रक्षाबंधन फिल्म (Raksha Bandhan Film) की यदि हम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो ये फिल्म बाहर देशो में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी हैं। 

India box office Nett – Rs. 30.87 cr.
India box office Gross – Rs. 37..52 cr.
Overseas Gross – Rs.7.53 cr.
Worldwide collections Gross – Rs. 39.09 cr.

  'रक्षा बंधन' वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 5 दिनों में कितनी कमाई
अमेरिका2.11 करोड़ रुपये
यूके57.92 लाख रुपये 
कनाडा50.03 लाख रुपये
ऑस्ट्रेलिया37.82 लाख रुपये
न्यूजिलैंड38.53 लाख रुपये

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles