Raksha Bandhan Collection/ Raksha Bandhan Box Office Collection/ Raksha Bandhan First Day Box Office Collection/ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन( Raksha Bandhan) आज सिनेमाघरो में धमाल मचा रही हैं। फिल्म दर्शको को बहुत-ही ज्यादा पंसद आ रही हैं। पहले हाफ में तो ये फिल्म आपको हंसाऐगी तो वहीं दूसरे हॉफ में आपको रोने पर मजबूर कर देगी।
Raksha Bandhan Collection-
Akshay Kumar Film Raksha Bandhan First Day Box Office Collection-
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की एडवांस बुकिंग देखने के बाद व दर्शको का रिव्यू जानने के बाद ये पता चलता हैं, कि रक्षाबंधन की पहले दिन की कमाई लगभग 11 से 13 करोड़ तक रहेगी।
Film Raksha Bandhan Hit of Flop-
रक्षाबंधन फिल्म को देखने के बाद दर्शको का रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा हैं। अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा हैं। अक्षय कुमार की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पायी थी।
लेकिन इस फिल्म की स्टोरी काफी दमदार हैं। ये फिल्म समाज में फैली दहेज जैसी कुरितियों के खिलाफ हैं। कैसे दहेज को गिफ्ट समझकर लड़की के घरवाले स्वीकार कर लेते हैं। और उन्हें अपनी बेटियों की शादी करने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ये फिल्म इसी पर आधारति हैं।
इस फिल्म को स्टार रेटिंग भी 4/5 मिल रहा हैं। जिसको देखते हुए कहा जा सकता हैं, कि ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए गुड लक साबित होगी।